गौर ने कहा ,फोन जरूर उठाएं
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने पानी एवं बिजली आदि मूलभूत जरूरतों से जुड़े मैदानी अमले से कहा कि नागरिक जब किसी समस्या के संबंध में फोन करें तो समाधानकारक जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने खेजड़ा ग्राम के नागरिकों द्वारा बिजली विभाग के संबंधित कर्मचारी द्वारा फोन नहीं उठाने की जानकारी देने पर संबंधित को हिदायत दी कि आइंदा ऐसा नहीं हो। श्री गौर भोपाल के वार्ड 67 की बस्तियों का भ्रमण कर रहे थे।श्री गौर ने खेजड़ा और मालीपुरा ग्रामों के बीच रेलवे लाइन से होकर जाने वाले रास्ते पर ऐसा वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की बात कही जिसे ब्रिज के स्थान पर उपयोग किया जा सके। खेजड़ा से छात्र-छात्राएँ मालीपुरा स्कूल जाते हैं। वर्षाकाल में उन्हें दिक्कत होती है। श्री गौर ने कहा कि इसके लिए वह रेल मंत्री से भी अनुरोध करेंगे।श्री गौर ने खेजड़ा और शबरी नगर में 8-8 लाख लागत की दो सड़क और कैलाश नगर में 15 लाख की नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। आशा जैन, लीला किशन माली, सुश्री तुलसा वर्मा, राजू राठौर, राजू लोधी, सुरेश यादव, राजू साहू आदि मौजूद थे।