130 करोड़ आबादी को हिंदू मानता है संघ
 130 CRORE HINDU

भारत में किसी भी धर्म के हों सब हिन्दू हैं

 

नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ भले ही कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हों इस बीच केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का साथ मिला है | आरएसएस  प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रह रह रहा हर शख्स हिंदू है  |  भगवत ने कहा कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू मानता है भले ही उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो  | 

तेलंगाना के आरएसएस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय विजय संकल्प शिविरम के तहत आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना वाले किसी भी धर्म और संस्कृति के लोग जो भारतीय संस्कृति और विरासत का सम्मान करते हैं, हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है | उन्होंने कहा कि पूरा समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य ऐसा ही एकजुट समाज बनाने का है  |  भागवत ने कहा कि संघ सभी को एक मानकर स्वीकार करता है, उनके कल्याण के बारे में सोचता है और उन्हें बेहतरी के उच्च स्तर पर लेकर जाने का आकांक्षी है  | भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि जब RSS किसी को हिंदू कहता है तो इसका मतलब है उन लोगों से होता है जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इसे प्यार करते हैं |  वहीं भारत मां के बेटे का मतलब है कि यहां रहने वाला हर शख्स हिंदू है फिर इसका उसके धर्मा, भाषा और और पूजा-अर्चना से कोई संबंध नहीं है |