हिंसा पर सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान
  Army Chief - Violence

नेता वो नहीं जो जनता को गुमराह करें

 

देश में CAA को लेकर हुई हिंसक वारदातों को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान  सामने आया है |  रावत ने हिंसा को लेकर लीडरशिप पर सवाल खड़े किए और कहा नेता वो नहीं जो जनता को गुमराह करें |  नेता वो नहीं हैं जो लोगों को गलत दिशा में लीड करें | 

नागरिकता संशोधन कानून  को लेकर देशभर में हिंसक घटनाएं हुईं और  सियासत गरमाई हुई है  | ऐसे में  देश की लीडरशिप को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का  बड़ा बयान सामने आया है  | आर्मी चीफ ने  सवाल उठाते हुए छात्र नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि यह लीडरशिप नहीं है | आर्मी चीफ के बयान को अब AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी  ने गलत बताया है  | आर्मी चीफ ने कहा था \'नेता वो नहीं हैं जो लोगों को गलत दिशा में लीड करें   जैसा की हम देख रहे हैं बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटीज और कॉलेज के कुछ स्टूडेन्ट्स जैसे लीड कर रहे हैं वह सही नहीं है |  शहरों और कस्बों में भीड़ को हिंसा करने के लिए उकसाया जा रहा है |  यह लीडरशिप नहीं है | 

इसके पूर्व सेना प्रमुख रावत ने  सियाचीन में देश की रक्षा करने वाले जवानों को लेकर कहा कि \'जब हम दिल्ली में खुद को ठंड में बचा रहे थे | उस वक्त मैं अपने सैनिकों के प्रति श्रद्धा से भर गया जो सियाचीन के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में -10 से -45 डिग्री के तापमान में चट्टान की तरह सीमा की रक्षा कर रहे हैं |