राहुल का मोदी को लेकर विवादित ट्वीट
 Detention Centre Rahul

बीजेपी ने कहा राहुल बुद्धि से काम लें

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है |  देश में डिटेंशन सेंटर नहीं खोले जाने के दावे के बीच राहुल गांधी  ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी को RSS का प्रधानमंत्री बताया और कहा कि वे भारत माता से झूठ बोलते हैं | राहुल की इस बात का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा राहुल गाँधी राहुल गांधी एक्टिडेंटल नेता हैं  | उन्हें बुद्धि से काम लेना चाहिए  | 

राहुल ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी किया  और लिखा RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है| राहुल के वीडियो जिसमें असम के मारिया गांव के डिटेंशन सेंटर   की कहानी बताई गई है  |  कहा गया है कि पीएम मोदी के दावे के खिलाफ यहां डिटेंशन सेंटर है | डिटेंशन सेंटर   का मुद्दा नागरिकता संशोधन कानून  बनने के बाद उठा  | कांग्रेस का आरोप है कि सरकार देश में डिटेंशन सेंटर बनवा रही है, जहां उन लोगों को रखा जाएगा जो अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएंगे  | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि मोदी सरकार ने कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाया है, जो हैं वो पहले के बने हुए हैं  |  भाजपा ने राहुल गांधी के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया दी  | केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा  राहुल गांधी एक्टिडेंटल नेता हैं | उन्हें बुद्धि से काम लेना चाहिए  |  प्रधानमंत्री ने कहा है कि मौजूदा सरकार ने कोई डिटेंशन सेंटर नही बनवाए हैं |  असम के जिस डिटेंशन सेंटर की बात कही जा रही है, वो कांग्रेस के समय से बना हुआ है |  भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में आज जो डिटेंशन सेंटर हैं, वो कांग्रेस के बनाए हुए हैं |  राहुल गांधी इससे इन्कार कर दें, तो मैं अभी पद से इस्तीफा दे दूंगा  | वहीं भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने बताया कि कांग्रेस के समय से देश में 3 डिटेंशन सेंटर हैं, जिनमें 362 लोगों को रखा गया था  | यह राहुल गांधी का झूठ है और उन्हें झूठों का सरदार कहा जाते तो अतिशयोक्ति नहीं होगी  |