विमान में थे सौ यात्री 15 की मौत 35 घायल
कजाकिस्तान के अलमाटी एयरपोर्ट के करीब एक यात्री विमान के क्रैश हो गया | विमान में 100 लोगों सवार थे | बताया जा रहा है कि हादसा उड़ान भरने के ठीक बाद हुआ | इस विमान हादसे में 15 लोगों के मारे जाने और 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है | राहत और बचाव दल ने बहुत से यात्रियों को बचा लिया |
शुक्रवार सुबह अलमाटी एयरपोर्ट से बेक एयर के विमान ने 95 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स के साथ उड़ान भरी थी | उड़ान भरने के ठीक बाद यह एक बहुमंजिला इमारत से जा टकराया और क्रैश हो गया | विमान क्रैश होते ही राहत और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल लोगों को रेस्क्यू कारना शुरू किया | हादसे का शिकार हुआ विमान अलमाटी से कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान के लिए जा रहा था | उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में यह राडार से गायब हो गया | कुछ ही देर में हादसे की जगह से धुआं उठता नजर आने लगा | विमान के लापता होते ही राहत और बचाव दल रवाना हुए और दुर्घटनास्थल पर पहुंचे | हादसे के बाद क्रैश हुए विमान की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिनमें मलबे से बचाए गए लोगो वहीं बैठे नजर आ रहे हैं | साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें टुकड़ों में बंटा विमान नजर आ रहा है |