बैरागढ़ कला में राजू मीणा का मकान किया धवस्त
मध्यप्रदेश सरकार भूमाफियाओं और आपराधिक प्रवृति के लोगो पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं | राजधानी में भी कई अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही हुई | बैरागढ़ कला में भी राजू मीणा के अवैध कब्जे वाले माकन को तोड़ दिया गया हैं | राजू मीणा के खिलाफ 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं |
भोपाल में अवैध कब्जे हटाने की प्रशासन की कार्यवाई लगातार जारी है | प्रशासन भूमाफिया और अपराधीक प्रवृति के लोगों के अवैध कब्जों से शहर को मुक्त करने अभियान चला रहा हैं | और इसी अभियान के तहत नगर निगम अमला और पुलिस प्रशासन का दल बैरागढ़ कला पहुंचा बैरागढ़ कला में राजू मीणा के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया हैं | इससे पहले प्रशासन ने ग्राम बेहटा के पास टेकरी के पीछे सरकारी जमीन पर बनी डेयरी को भी जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया था | एसडीएम मनोज उपाध्याय और एसडीओपी दीपक नायक ने प्रशासन को जो नाम दिए थे | उन मकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है |
बिना अनुमति के 1500 वर्गफीट पर मकान राजू मीणा ने माकन बना रखा था। राजू मीणा के खिलाफ बैरागढ़ और खजूरी थाना क्षेत्र में अड़ीबाजी, अवैध शराब बेचने समेत 49 प्रकरण दर्ज हैं। बैरागढ़ कला निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजू उर्फ रामनारायण मीणा के मकान को जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया कब्जा हटाने पहुंचे अमले को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया | राजू के मकान पर अमला पहुंचते ही महिलाएं घर से बाहर निकल आईं। भाई हरिनारायण और सपना मीणा ने पुलिस प्रशासन से काफी देर बहस की, लेकिन प्रशासन ने किसी की बात नहीं सुनी। घर का सामान निकालने के लिए परिवार को आधे घंटे का समय दिया गया। इसके बाद दो जेसीबी मशीनों की मदद से मकान तोड़ा गया।।।। .