देर रात को पब खुले तो लिया जाएगा कड़ा एक्शन
इंदौर में अवैध काम करने वालों की पुलिस से मिली भगत कोई नई बात नहीं हैं | ऐसे में एसपी को पब संचालकों के साथ पुलिसवालों को भी चेतावनी देना पड़ रही है | कि देर रात में पब खुले तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा |
इंदौर में पब ,बार और रेस्टोरेंट होटल चलाने वालों से पुलिस के गठजोड़ के कई किस्से सामने आ चुके हैं | ऐसे में इस सब को नियम कायदे का पाठ पुलिस को नए सिरे से पढ़ाना पड़ रहा है | इंदौर पश्चिम के एसपीअवधेश गोस्वामी ने पब संचालको और थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है और कहा है | यदि देर रात किसी भी क्षेत्र में पब संचालित हुए तो दूसरे थाना क्षेत्र का टीआई रेड करेगा और वहां के अधिकारी के खिलाफ जाएगी सख्त करवाई की जाएगी | भवरकुआ थाना क्षेत्र में पब चालू होने के बाद एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों और पब संचालको को ये चेतावनी दी और पूर्व में हुई कनाड़िया थाना की कार्रवाई का उदाहरण दिया |