मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजाय ढोल
 BHUPESH  BAGHEL

ढोल की थाप पर थिरके राहुल गांधी

 

रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ डांस करते नजर आये  | राहुल  नाचने के साथ  ढोल बजाते हुए भी दिखे |  इस मौके पर छत्तिसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ढोल बजाया  | 

रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासियों के साथ पारंपरिक डांस करते नजर आए |  इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ढोल भी बजाय | आज से राष्ट्रीय आदिवासी लोकनृत्य महोत्सव का आगाज हुआ  | इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के 25 राज्यों सहित 6 देशों के आदिवासी लोक नर्तक दल   आए हैं  |  आयोजन का शुभारंभ   राहुल गांधी ने किया  | राहुल गांधी ने इस महोत्सव को लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला शानदार आयोजन बताया  | उन्होंने कहा कि अब, जब देश में संप्रदायिकता और अराजकता के जरिए भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास हो रहा है, ऐसे में इस तरह का आयोजन अलग-अलग संस्कृति के लोगों को एकजुट करने के लिए एक बेहद सकारात्मक कदम है |  राहुल गांधी जैसे ही मंच से अपना भाषण देकर उतरे, उनके सामने छत्तीसगढ़ के गौर माड़िया नर्तक दल प्रस्तुति दे  रहा था | मांदर की मधुर थाप से राहुल मुग्ध हो उठे और खुद को रोक नहीं पाए |  बायसन मुकुट पहने राहुल ने मांदर लटकाया और नर्तक दल के साथ नृत्य में शामिल हो गए  | उनके साथ-साथ सीएम भूपेश भी मांदर की थाप पर थिरकने लगे  | राहुल नर्तक दल की भाव-भंगिमाओं और उनके डांस स्टेप को ध्यान से देखते रहे और उसे अपने अंदाज में करते दिखाई पड़े  |  उन्होंने नर्तक दलों का जमकर उत्साह वर्धन भी किया  | 

महोत्सव के उद्धाटन कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कांग्रेस के कई आला-नेता मौजूद रहे |  कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की  राहुल ने रायपुर में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बगैर नहीं चल सकती. |  उन्होंने कहा कि जब तक हर भारतीय की आवाज को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नहीं सुना जाएगा तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को नहीं सुधारा जा सकता |