सूबे में शीतलहर का कहर
अधिकांश जगह पारा 9 डिग्री से कम
ग्वालियर में 3.3 डिग्री और इंदौर में 6.6
मध्य प्रदेश में तेज शीतलहर का कहर जारी है | कई इलाकों में तापमान इतना कम हो गया है कि पेड़-पौधों पर बर्फ जमने लगी है | प्रदेश में आज सुबह सबसे कम तापमान टीकमगढ़ में 1डिग्री दर्ज किया गया | उधर कई शहरों में पारा 9 डिग्री से कम दर्ज किया गया | ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है |
मध्यप्रदेश को इस समय हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है | ग्वालियर चम्बल इलाके में ठण्ड का प्रकोप सबसे ज्यादा है | ग्वालियर शहर में तापमान 3 .3 डिग्री से चार डिग्री के बीच दर्ज किया गया | इंदौर में पारा 6.6 डिग्री दर्ज हुआ | बालाघाट में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है, प्रदेश के कई इलाकों में ठंड की वजह से फसलों पर पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है | भोपाल में भी ठण्ड ने बुरा हाल कर रखा है | पिछले 24 घंटे में सबसे काम तापमान एक डिग्री के आसपास टीकमगढ़ में दर्ज किया गया | मौसम वैज्ञानिकों का मनना है आने वाले दिनों में पारे की गिरावट जारी रहेगी | मावठा भी गिर सकता है | प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की आशंका है | 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं | उत्तरपश्चिम की ओर से चलने वाली ठंडी हवा नीचे की तरफ बह रही है ,| इसके चलते प्रदेश में तापमान में अचानक से गिरावट आई है | टीकमगढ़ में पारा जहाँ एक डिग्री रहा , वहीँ छिंदवाड़ा में 4.8 , शिवपुरी में 5 , खंडवा - 7 , ग्वालियर में 3 .3 , गुना में 5.2 , उज्जैन - 5 , सागर में 4 , रायसेन में 3.2, दमोह में 2.5 ,नौगांव में 3.1 , होशंगाबाद में 8.4 , बैतूल में 2.8 , पचमढ़ी में 1.2
, दतिया में 3.3 ,श्योपुर में 3.4 डिग्री दर्ज किया गया |