लाखों की कीमत से बने मुक्तिधाम की दीवार ढही
 Muktidham

सरपंच और सचिव पर भ्रस्टाचार करने का आरोप  

 

सिंगरौली की  एक ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर बनी मुक्तिधाम की दीवार गिर गई  | बताया जा रहा है की दीवार  की गुणवत्ता सही नहीं थी   जिसकी वजह से दो  वर्ष पूर्व बनी दीवार ढह गई | मुक्तिधाम की दीवार बनाने में सरपंच और सचिव के भ्रष्टाचार करने की बात सामने आई है | 

सिंगरौली में  बैढ़न जनपद पंचायत  के धनहरा ग्राम पंचायत क्षेत्र  में बनाए गए मुक्तिधाम की गुणवत्ता सही नही होने की वजह से उसकी दीवार गिर गई  | मुक्तिधाम महज दो  वर्ष पूर्व करीब  चार लाख की लागत से सरपंच और सचिव ने  बनवाया गया था  |  जिसका अब कोई उपयोग नहीं हो पा रहा  | बताया जा रहा है दीवारों के पत्थरों का उपयोग दूसरी जगह सड़क और पुल निर्माण में भी किया गया  | ग्रामीणों  का आरोप है कि सरपंच और सहायक सचिव ने सरकार के खजाने से मुक्तिधाम के नाम पर पैसा निकाला | और  गुणवत्ता विहीन मुक्तिधाम बनवाकर कागजों में कार्य को  दर्शा दिया गया |  1 वर्ष भी उस मुक्तिधाम का अच्छी तरीके से उपयोग नहीं हो पाया था  की |  बारिश के वक्त मुक्तिधाम की दीवारें गिर पड़ी |  मुक्तिधाम मे लगाए गए गेट को सरपंच एवं सहायक सचिव के द्वारा बेच दिया गया |  ग्रामीणों ने बताया की इसकी शिकायत  जनसुनवाई और सीईओ के पास भी की गई  | इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई  | अधिकारियों के द्वारा  सिर्फ आश्वासन ही दिया गया | 

जनपद पंचायत  बैढ़न  के सीईओ वीके सिंह ने बताया की  धनहरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के मुक्तिधाम की दो दीवारों के पत्थर निकाले गए हैं  |  उन्होंने यह भी कहा की मुक्तिधाम के गेट को सरपंच के द्वारा एक दुकानदार को बेच दिया गया |  जिस पर कार्यवाई की जाएगी |