खाने में विस्फोटक मिलाकर जानवरों का हो रहा शिकार
  Animal hunting

ग्रामीणों ने बंधिया जाति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

 

खाने में विस्फोटक मिलाकर जंगली जानवरों  का शिकार करने का मामला सामने आया है  |  टीकमगढ़ के  वन क्षेत्र मधुबन में  कुछ बंधिया जाति के युवक खाने में विस्फोटक मिला कर जंगल में रख देते हैं | और जब भी कोई जंगली जानवर या पालतू जानवर उसको खाता है  | तो उसके मुंह में विस्फोट हो जाता है | और उसकी मौत हो जाती है | इस मामले में वन विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है  | 

टीकमगढ़ में  बड़वानी लखवारा रानीपुरा से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देकर वन विभाग की लापरवाही और बंधिया जाति के युवकों द्वारा जानवरों के मारने की शिकायत की है  | ग्रामीणों ने शिकायत में बताया की  वन क्षेत्र मधुबन में  कुछ बंधिया जाति के युवक खाने में विस्फोटक मिला कर जंगल में रख देते हैं|  और जब भी कोई जंगली जानवर या पालतू जानवर उसको खाता है |  तो उसके मुंह में विस्फोट हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है| जंगल में जाकर जब  इसका मुआयना किया तो घटनास्थल पर कई जानवरों की लाशें पड़ी पाई गई |  जिनके  मुंह उड़े हुए थे | और उनकी लाश  वही पड़ी हुई थी | कई लाशों को  कुछ बंधिया उठा कर ले गए थे | 

इस मामले में कहीं ना कहीं वन विभाग कि कर्मचारियों की लापरवाही नजर आती है |  जब इस संबंध में  एरिया रेंजर को फोन पर संपर्क किया गया तो सभी के मोबाइल बंद पाए गए  | 2 दिन बाद डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर सेंगर से बात की गई तो उन्होंने अपने बीट निरीक्षक  |  और अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश देने की बात कही |  लेकिन कहीं ना कहीं ग्रामीणों में कुछ बंधिया शिकारियों को लेकर भय व्याप्त है  |  जानकारी के अनुसार  बंधिया समाज का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है  | और जिले के कई थानों में कुछ बंधियों  के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं  |