पचमढ़ी में 1 टीकमगढ़ में 1.5 डिग्री पर आया तापमान
 COLD

ठंड के तेवर फिलहाल  तीखे बने रहने के हैं आसार  

 

बर्फीली हवा से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुरने लगा है | प्रदेश के सभी संभागों में शीतलहर का असर रहा  |  हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 और टीकमगढ़ में पारा 1.5 डिग्री से. पर आ गया |   उमरिया, डिंडौरी में 2, दमोह में 2.5, रायसेन, नौगांव, बैतूल, दतिया, श्योपुरकला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया | 

सर्दी से पूरा मध्यप्रदेश काँप रहा हैं  |  ग्वालियर चंबल ,मालवा ,बुंदेलखंड ,विंध्य से महाकौशल तक हर जगह सर्दी का सितम जारी है |  इंदौर संभाग के खरगोन में तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं इंदौर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया  |  मौसम विज्ञानियों ने  बताया कि ठंड के तेवर तीखे बने रहने के आसार जताए हैं  .|   भोपाल ,सागर, ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं पाला पड़ने से सब्जी, चने की फसल को नुकसान पहुंचा है

 मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में सुबह तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया  | पचमढ़ी में 1 और टीकमगढ़ में पारा 1.5 डिग्री से. पर आ गया |   उमरिया, डिंडौरी में 2, दमोह में 2.5, रायसेन, नौगांव, बैतूल, दतिया, श्योपुरकला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया |  मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है  |  वर्तमान में औसत 14 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर भारत की तरफ से आ रही उत्तरी हवा से प्रदेश ठिठुर रहा है | मालवा-निमाड़ में शीतलहर  ने लोगों को  बेहाल किया  |  शाजापुर में आलू की फसलों के मुरझाने की खबर है |  खेतों में बर्फ की परत नजर आई तो वहीं चीलर नदी किनारे खड़ी कारों पर ओस की बूंदें जम गईं |  ग्वालियर में पारा 4.3 और भोपाल में 5.3 रहा  |