25 साल का रिकॉर्ड टूटा पारा 2.2
 HOT WINTER

हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी बनी मुसीबत

 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर चम्बल इलाके में हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी मुसीबत बन चुकी है  | ठण्ड ने लोगों का जीना दूभर कर कर दिया  | ग्वालियर में ठण्ड ने 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पारा 2.2 डिग्री पर पहुँच गया  | 

ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी  से लोग परेशान हैं |  शिमला से ज्यादा ठंडा ग्वालियर में देखने को मिल रहीं हैं | पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तीखी सर्दी ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है... बीते रोज  शिमला से भी ज्यादा ठंडा ग्वालियर रहा हैं |  क्योंकि शिमला का तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, तो वही ग्वालियर का तापमान 2.2डिग्री रहा है. | ग्वालियर में अब तक का सबसे घना कोहरा इन दिनों  है |  दृश्यता महज़ 50 मीटर तक रह गई है | इससे आम जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. | लोग घर से निकलने में बच रहे है. | कोहरे की वजह से सड़क पर वाहन भी रेंग-रेंग कर चल रहे है |  वही ट्रेनें भी घंटो देरी से चल रही है |  कोहरे व सर्दी का असर सबसे ज्यादा बुरा असर फ्लाइट पर पड़ा है... नई दिल्ली से चलने वाली सारी ट्रेनें काफी लेट चल रही है | तेज सर्दी की वजह से लोगों ने भी अपनी  यात्रायें  रद्द कर दी हैं |  मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी तेज सर्दी व कोहरे के आसार बने रहेंगे |