छात्र संघ ने रोजगार पंजीयन को लेकर दिया ज्ञापन
 Student Organization Memorandum

सत्यापन के लिए छात्रों को जाना पड़ता है150 किमी

 

पखांजूर में  छात्र संगठन ने  रोजगार पंजीयन सत्यापन को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांग की है की रोजगार  पंजीयन का कार्य पखांजूर में  ही कराया जाए  |  छात्र संगठन का कहना है की रोजगार पंजीयन करने के लिए छात्रों को  150 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता हैं  |  जिसकी वजह से छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है  | 

कांकेर के पखांजूर में रोजगार पंजीयन करने को लेकर छात्र संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है  |  संगठन का कहना है की पंजीयन के लिए छात्रों को दूर जाना पड़ता है  | जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा  है  | छात्रों का कहना है कि पंजीयन की  प्रक्रिया को सरल किया जाना  चाहिये  | पखांजूर में 2 साल पहले जैसे पंजीयन की व्यवस्था थी  |  उसी प्रकार अभी भी किया जाना चाहिए |  गौरतलब है की  पखांजूर में रोजगार  पंजीयन बंद कर दिया गया है  |  छात्र संगठन की मांग है की  पखांजूर में पंजीयन की व्यवस्था  को  फिर शुरू किया  जाय  |  तकि किसी भी छात्र को पंजीयन के लिये 150 किमी दूर  ना जाना पड़े   |