सत्यापन के लिए छात्रों को जाना पड़ता है150 किमी
पखांजूर में छात्र संगठन ने रोजगार पंजीयन सत्यापन को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांग की है की रोजगार पंजीयन का कार्य पखांजूर में ही कराया जाए | छात्र संगठन का कहना है की रोजगार पंजीयन करने के लिए छात्रों को 150 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता हैं | जिसकी वजह से छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है |
कांकेर के पखांजूर में रोजगार पंजीयन करने को लेकर छात्र संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है | संगठन का कहना है की पंजीयन के लिए छात्रों को दूर जाना पड़ता है | जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | छात्रों का कहना है कि पंजीयन की प्रक्रिया को सरल किया जाना चाहिये | पखांजूर में 2 साल पहले जैसे पंजीयन की व्यवस्था थी | उसी प्रकार अभी भी किया जाना चाहिए | गौरतलब है की पखांजूर में रोजगार पंजीयन बंद कर दिया गया है | छात्र संगठन की मांग है की पखांजूर में पंजीयन की व्यवस्था को फिर शुरू किया जाय | तकि किसी भी छात्र को पंजीयन के लिये 150 किमी दूर ना जाना पड़े |