जीतू पटवारी ने भवन व ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण
 JITU PATWARI

मंत्री पटवारी ने किया एलान बनेगा एक और महाविद्यालय

 

मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कन्या महाविद्यालय में नवनिर्मित छात्रावास भवन व ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया  | इस दौरान मंत्री ने छात्रों से भी संवाद किया  | साथ ही एक और कन्या महाविद्यालय बनाने की बात भी कही  | 

मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने स्थानीय शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 150 सीटेड ऑडिटोरियम व कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया  | इसके बाद युवा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं से संवाद किया  |  जिसमें छात्राओं एवं प्राचार्य ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनाते हुए कहा कि  | महाविद्यालय में प्रोफेसरों के पदों को भरने एवं एक अन्य कन्या महाविद्यालय बनवाए जाने की जरूरत है |  वही मंत्री जीतू पटवारी द्वारा कलेक्टर को जल्द जमीन ढूंढने का आदेश दिया  |  मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भूमि पूजन कराने की घोषणा भी की गई, कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल  ,रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सहित प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे |