संतो ने नागरिकता संशोधन कानून को बताया सही
संत हिरदाराम नगर में हरिसेवा धाम के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन किया गया | इस समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराज महाराज ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया और इसे देश हित में उठाया गया कदम बताया |
संत हिरदाराम नगर में हरिसेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन किया गया | वार्षिक महोत्सव में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन का जन्मोत्सव भी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया | इस महोत्सव के अंतिम दिवस पर भगवान शिव का महारुद्राभिषेक कर मंत्रोचार के साथ हवन कर पूर्ण आहुति दी गई | उसके बाद सभी लोगों ने संत हिरामराम जी की कुटिया पर जाकर नमन किया | इस अवसर पर
महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि स्वामी हिरदाराम जी महान संत व सादगी की मिसाल थे | उन्होंने सेवा स्मरण के रास्ते पर चलने का संदेश दिया स्वामी जी ने नागरिकता बिल को लेकर कहा कि पीएम मोदी एवं अमित शाह ने यह सही कदम उठाया है | क्योंकि पाकिस्तान में हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है | उनकी बहू बेटियों के साथ जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है | हम सबको मिलकर इस बिल का समर्थन करना चाहिए |
कार्यक्रम में गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर भी दर्शन करने पहुंची | और सभी संतो का आशीर्वाद लिया | संतो ने रात्रि में आयोजित संत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओ को अपने प्रवचन से मंत्रमुग्ध कर दिया |