सर्दी से आखिर निपटे तो कैसे निपटें
ग्वालियर में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है और सर्दी ने पिछले 25 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं | इस भीषण सर्दी से बचने के लिए जब लोग बाजार में हीटर खरीदने के लिए पहुंचे तो बाजार में हीटर ही उपलब्ध नहीं थे | जब बाजार में तहकीकात की गई तो पता चला कि पूरे ग्वालियर जिले में ही रूम हीटर का टोटा पड़ा हुआ है ,और लोग इस बात के लिए परेशान है कि सर्दी से आखिर निपटे तो कैसे निपटें | मज़बूरी में दुकानदारों ने दुकान पर नोटिस चस्पा कर रखें हैं ..जिन पर साफ-साफ लिखा है कि कृपया हीटर मांग कर शर्मिंदा ना करें |
ग्वालियर में इन दिनों सर्दी का प्रकोप चरम पर है | सर्दी ने ढाई दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है | ऐसे में घरों में बच्चों और परिवारों को सर्दी से बचाने का एकमात्र साधन होता है रूम हीटर.. लेकिन ग्वालियर के बाजारों से इन दिनों रूम हीटर पूरी तरीके से गायब हो गए हैं | तमाम दुकानों पर तलाशने के बाद भी रूम हीटर लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं | जबकि दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने एडवांस में कंपनियों को भुगतान कर रखा है | लेकिन कंपनियां रूम हीटर की आपूर्ति नहीं दे पा रही हैं | दुकानदार तो यहां तक भी कहते हैं कि जैसे सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ा है .वैसे ही रूम हीटर की शॉर्टेज का भी पिछले 8 साल का रिकॉर्ड टूटा है |
रूम हीटर की तलाश में ग्राहक भी एक दुकान से दूसरे दुकान पर पहुंच रहे हैं.. लेकिन सभी जगह एक ही जवाब मिल रहा है कि रूम हीटर उपलब्ध नहीं है.| इस बीच दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर रखें हैं ..जिस पर लिख दिया गया है कि कृपया हीटर मांग कर शर्मिंदा ना करें | जबकि ग्राहक है कि हर रोज बल्कि पिछले 7 दिन से रूम हीटर की तलाश में पहुंच रहे हैं ..लेकिन दुकानदारों से ना का जवाब मिलने कारण वे दुकानों से निराश होकर लौट रहे हैं |
ग्वालियर में सर्दी के सितम की बात की जाए तो यह सितम अभी खत्म होने वाला नहीं है | मौसम की मार से लोग परेशान हैं | और मौसम विभाग भी खुद इस बात का ऐलान कर रहा है कि नए साल पर ठंड और कोहरे के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. | ऐसे में लोगों को सर्दी से निजात दिलाने वाले सबसे आसान उपाय रूम हीटर की अनुपलब्धता भी परेशानी का कारण बनी हुई है.. जो कि बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सब को परेशान किए हुए |