BJP :दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस-AAP जिम्मेदार
 Delhi violence - BJP charges

कांग्रेस :बीजेपी बंद करे लोगों को गुमराह करना

 

CAA पर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए बीजेपी ने आप और कांग्रेस को दोषी ठहराया है  |  बीजेपी ने कहा कांग्रेस के आसिफ खान और AAP के अमानतुल्ला  में लोगों को उकसाया  | इस आरोप पर कांग्रेस ने  पलटवार करते हुए कहा- अब बीजेपी  लोगों को  गुमराह करना बंद करे  | 

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून   के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है |  भारतीय जनता पार्टी  ने दिल्ली में हिंसा के लिए कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.|  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में जो हिंसा हुई उसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ज़िम्मेदार है, क्योंकि ये लोग झूठी जानकारी फैला रहे हैं और हिंसा पर चुप हैं | जावडेकर ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग हिंसा के लिए उकसाने का काम करते हैं. | बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली के जामिया में कांग्रेस के आसिफ खान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने जनता को उकसाया |  दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस के मतीन अहमद और आम आदमी पार्टी के इशराक खान मौजूद थे. |   जामा मस्जिद में कांग्रेस के महमूद पारचा मौजूद थे. | इस हिंसा की वजह से हुए नुकसान के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए | 

कांग्रेस नेता जे. पी. अग्रवाल ने बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर पर पलटवार किया है. |  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर आगजनी का आरोप लगाने वाले पहले ये बताएं कि बीजेपी के कितने नेताओं के खिलाफ रेप के मुकदमें दर्ज हैं. | दिल्ली हिंसा मामले में बीजेपी के पास जांच का अधिकार है | बीजेपी को जांच कराने से मना कौन कर रहा है. | अग्रवाल ने कहा कि अब बीजेपी को लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए |