कोटा के अस्पताल में एक महीने में सौ बच्चों की मौत
  Politics on the death of children

मायावती ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया \'नाटकबाज\'

 

कोटा के सरकारी जेके लोन हॉस्पिटल में बीते दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या 100 तक पहुंच गई है  | इस मामले पर कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है  ऐसे में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में तो गरीब पीड़ित माओं से जाकर मिलती हैं  | | लेकिन जहां उनकी पार्टी की सरकार है, वहां जाकर मृतक बच्चों की माओं से नहीं मिलती हैं  |  ऐसे में यूपी पीड़ितों के परिवारों से मिलना उनका राजनीतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी | 

कोटा के सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है  | यहाँ बीते दो दिन में नौ बच्चों की मौत हुई है  | सरकारी जेके लोन अस्पताल में बीते  दिसंबर में  मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच गई है  | बीते दिसंबर में अस्पताल में बच्चों की मौत की संख्या का आंकड़ा डराने वाला है |  बच्चों की मौत के मामले के तूल पकड़ने के बाद गहलोत सरकार ने हरकत में आते हुए अस्पताल अधीक्षक को हटाते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है  |  इस बीच अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही भी सामने आ रही है  | सीएम गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि कोटा के आसपास के जिलों से गंभीर हालत में लाकर बच्चों को भर्ती कराया गया था इसमें नजदीकी राज्य मध्यप्रदेश के बच्चे भी शामिल थे  | अब इस मसले पर सियासत भी गरमाने लगी है |  बसपा सुप्रीमो मायावती ने बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार के उदासीन और असंवेदनशील रवैये का जिक्र करते हुए सभी को गैरजिम्मेदार बताया है  | इसके साथ ही मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में तो गरीब पीड़ित माओं से जाकर मिलती हैं लेकिन जहां उनकी पार्टी की सरकार है, वहां जाकर मृतक बच्चों की माओं से नहीं मिलती हैं  |  ऐसे में यूपी पीड़ितों के परिवारों से मिलना उनका राजनीतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी | वहीं भाजपा की आईटी सेल की ओर से भी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर इस घटना को लेकर हमला बोला गया है  |  सवाल उठाया गया है कि कोटा में सरकारी अस्पताल में लगातार बच्चों की मौत हो रही है लेकिन सोनिया और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए कोटा नहीं जा रही हैं  |