नताशा को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया था
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के साथ सगाई कर ली है और दोनों ही जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे | हार्दिक ने दुबई में एक लग्जरी याट पर नताशा को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया | अब इस वाकये को वीडियो वायरल हो गया है |
हार्दिक और नताशा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं | हार्दिक ने नताशा का हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई | उन्होंने इसका कैप्शन दिया था, \'मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत | इसके बाद हार्दिक ने शाम को नताशा के साथ फोटो पोस्ट कर सगाई की जानकारी दी | इस फोटो में नताशा सगाई की रिंग दिखाती हुई नजर आ रही हैं | हार्दिक ने इसका कैप्शन दिया, \'मैं तेरा, तु मेरी जाने, सारा हिन्दुस्तान | नताशा ने इसके बाद हार्दिक द्वारा सगाई के लिए प्रपोज करते हुए वीडियो शेयर किया | इस वीडियो में दुबई के समुद्र में लग्जरी याट पर हार्दिक घुटनों के बल बैठकर नताशा को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं | बैकग्राउंड में रोमांटिक सॉन्ग \'ऐ मेरे हमसफर\' सुनाई आ रहा है, नताशा उनके प्रपोजल को स्वीकार कर उन्हें किस करती है | उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, हमेशा के लिए हां | हार्दिक पांड्या सितंबर 2019 से पीठ दर्द के चलते क्रिकेट से दूर है | वे इस चोट से उबर रहे हैं | उन्हें इस महीने न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम में शामिल किया गया है | भारत ए टीम को 22 से 26 जनवरी के बीच तीन वनडे खेलना है | बिग बॉस फेम नताशा स्टेनकोविच ने टीवी रियलिटी शो \'नच बलिए\' में अपने एक्स बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ हिस्सा लिया था | वे म्यूजिक वीडियो \'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे \' में भी नजर आई थी |