एक्स MLA दंपति के वाहन को ट्रक ने ठोका
 Ruckus

हादसे के बाद  हाइवे पर  हुआ हंगामा

 

धमतरी में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने विधायक दंपत्ति के वाहन को टक्कर मार दी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ  |  पूर्व विधायक शिवराज शाह और उनकी पूर्व विधायक पत्नी पिंकी शाह के वहान को  ट्रक ने पीछे से ठोक दिया |  बाद में शाह दंपत्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की  | 

मध्यप्रदेश  के पूर्व विधायक शिवराज शाह और  सिहावा की पूर्व विधायक पिंकी शाह जब एक बैठक में भाग लेकर वापस रायपुर लौट रहे थे  | तब धमतरी में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने उनके वाहन में तक्कर मार दी  |  इसके बाद ट्रक चालक के साथी पूर्व विधायक दंपत्ति से उलझ गए  | शाह दंपति के साथ स्थानीय युवक. सिहावा चौक पर  बदतमीजी पर उतारू हो गए |  और पूर्व  विधायकों के पीएसओ के साथ धक्का मुक्की  करने लगे | इसके बाद भी मामला शांत न होते देख शाह दम्पति ने कोतवाली में जाकर  एफआईआर  दर्ज करवाई | कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | भाजपा कार्यलय में बैठक के बाद शाह दंपत्ति रायपुर जा रहे थे तभी उनके साथ ये घटना हुई  |