फायरिंग करने वाले दो बदमाशों का निकाला जुलूस
 Property dealer attack

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर किया था जानलेवा हमला

 

छतरपुर की ताज कॉलोनी में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला

 कोतवाली से  न्यायालय तक इन्हें पैदल ले जाया गया | जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया  | 

सिटी कोतवाली की  ताज कॉलोनी में रहने वाले प्रापर्टी डीलर नसीम खान से रंजिश के चलते  बदमाश महफूज मंसूरी और बंटी उर्फ रफीक ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार फायर कर जानलेवा हमला किया |  पुलिस के अनुसार प्रापर्टी डीलर नसीम खान  11 दिसंबर को शाम के वक्त जेल रोड से जा रहा था, तभी दोनों बदमाशों ने फायर कर उनकी  हत्या करने का प्रयास किया  | जब ये बदमाश नसीम खान को मारने में असफल रहे तो इन्होने 13 दिसंबर को उसके घर जाकर फायर किया, लेकिन इस बार भी गोली  प्रापर्टी डीलर को लगने के बजाए उसके घर पर खड़ी कार में लगी  | 

प्रॉपर्टी डीलर नसीम खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों  बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया और पड़ताल के बाद दोनों की गिरफ्तारी कर वारदात में प्रयुक्त बाइक, देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए  |  इसके बाद  दोनों बदमाशों  का कोतवाली से पैदल जुलूस निकालकर उन्हें अस्पताल लाया गया  |  जहां से मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हें बाद न्यायालय में पेश किया  | न्यायालय के आदेश पर दोनों  बदमाशों को जेल भेज दिया गया है  |