बघेली स्टार अविनाश तिवारी ने बाँधा समां
THE NAME OF AN EVENING ENERGY

हंसते-हंसते लोटपोट हो गए दर्शक

 

बघेली स्टार अविनाश तिवारी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया |  अविनाश के कॉमेडी के ओवर डोज से सिंगरौली जिले के बैढ़नवासी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए  | 

राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में विन्ध्य क्षेत्र के युवा कलाकारों द्वारा बघेली को एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से गाना बजाना और कमेडी के माध्यम से एक शाम ऊर्जाधानी के नाम कार्यक्रम के तहत आबा हंसा जाय कार्यक्रम आयोजित किया गया  | बघेली स्टार,गायक व कामेडियन अविनाश तिवारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया |  इनकी कॉमेडी के ओवर डोज से सिंगरौली जिले के बैढ़नवासी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए | कड़ाके की सर्दी में अविनाश तिवारी की एक झलक पाने को लेकर महिलाएं,बच्चे और बूढ़ों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला  | बघेली गानों पर झूमती पब्लिक को काबू में करने के लिए पुलिस को जमकर मशक्क्त करना पड़ी  |  कार्यक्रम का संचालन रियाजी व पंडित सचिन शर्मा \'सूर्या\' ने किया  | अंत में दुलही चाही मुंबई वाली फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया तो एक बार फिर भीड़ बेकाबू हो गई  |