CAA :जगदलपुर में सड़क पार आए लोग
जगदलपुर में CAA और NRC के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे और एक रैली निकली | इस रैली में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए |
जगदलपुर में नागरिकता संशोधन कानून सी ए ए और एनआरसी के समर्थन में विशाल जन सभा एवं रैली का आयोजन किया गया | जिसमें नगर के सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया और सी ए आर एन आर सी के कानून में भ्रांतियों को लेकर समझाइश दी गई | नागरिकता संशोधन कानून को विस्तार से बताया और इस रैली में भाग लेकर प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा |