संविधान बचाओ यात्रा के तहत मुस्लिम अधिकार मंच ने CAA के विरोध में ग्वालियर में पैदल मार्च निकाला
CAA FOOT MARCH IN PROTEST

इस मार्च में कांग्रेस, माकपा और आम आदमी पार्टी ने भी हिस्सा लिया | 

CAA के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं  | इसी तारतम्य में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया |  मुस्लिम अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित इस पैदल मार्च में कांग्रेस, माकपा और आम आदमी पार्टी ने भी हिस्सा लिया |  हेमू कालानी चौक से आरंभ हुआ ये मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ फूलबाग चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुआ  | संविधान बचाओ यात्रा के तहत ये पैदल मार्च निकाला गया  | इस मौके पर बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और एक सुर में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया | साथ ही केंद्र सरकार को चेतावनी दी है जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा  |