बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति हिंसा फैलाने की है
 GOVIND SINGH

हनी ट्रैप में फसे दोनों ओएसडी का जुलूस निकलना चाहिए

 

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा की |  बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति हिंसा फैलाने की है....दो मंत्रियों के OSD के हनी ट्रैप में फसने के मामले में गोविंद सिंह ने कहा .|  लोक राज में, लोक लाज भी होनी चाहिए  |  दोनों  ओएसडी का मामला जैसे ही पता चला, मैंने तुरंत उन्हें हटाने के आदेश दिए थे  |  ऐसे लोगों का सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकालना चाहिए | 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय को लेकर बड़ा बयान दिया  | गोविंद सिंह ने कहा  कि बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति हिंसा फैलाने की है |  उन्हें बचपन से ही इसी बात की ट्रेनिंग दी जाती है  | गोविंद सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपने गिरेबान में झांके, वह पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के यहां पर नौकरी करते थे | इसलिए वे बताए उनके घर में कौन सा सोने का पेड़ लगा था |  जिससे इतनी सारी करोड़ो रूपये की संपत्ति इकट्ठा हो गई  |  गोविंद सिंह ने हाल में दो मंत्रियों के OSD के हनी ट्रैप में फसने के मामले में कहा  कि |  लोक राज में लोक लाज भी होनी चाहिए  |  दो ओएसडी का मामला जैसे ही पता चला, मैंने तुरंत उन्हें प्रमुख सचिव को हटाने के आदेश दिए थे  | ऐसे लोगों का सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकालना चाहिए. | मैं तो कहता हूं कि कोर्ट को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए  | 

वहीं  JNU में उपद्रव के मामले में गोविंद सिंह ने कहा  कि  बीजेपी देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है  |  देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है , हिंसा फैला रही हैं  | बीजेपी हिटलर के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी बनकर रह गयी है  | यह सब  पीएम नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे हो रहा है  | उन्हें इस मसले पर गंभीरता से सोचना चाहिए   |