सरकारी लापरवाही से गीला हुआ यूरिया
 WET UREA TEST

किसानों को दिया जाएगा गीला यूरिया

 

छतरपुर में बारिश से  गीले हुए यूरिया की जाँच का काम कृषि  विभाग ने शुरू कर दिया है | अधिकारीयों का कहना है अब यही गीला यूरिया किसानों को बांटा जाएगा | 

छतरपुर के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बारिश की वजह से गीले हुये यूरिया की जांच करने कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गीले यूरिया के सेंपल भरे तीन दिन पूर्व रेलवे के माध्यम से 22 सौ मेट्रिक  टन यूरिया आया था  |  लेकिन लापरवाही की वजह यह यूरिया बारिश से गीला हो गया  | इसी लापरवाही की जांच कृषि विभाग की टीम ने की |  कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है ,कि यदि यूरिया के सेंपल मे कोई भी गडबडी मिलती है ,तो  दोषियों पर कारवाई की जायेगी | वही सेंपल की रिपोर्ट आने के पूर्व  जरूरत के हिसाब से यदि आवश्यकता पडती है तो यही गीला  यूरिया किसानो को  बांटा जाएगा  |