आंगनवाड़ियों में अंडा वितरण का विरोध
 Vaishya Mahasammelan Memorandum

वैश्य महासभा ने दिया कलेक्टर को  ज्ञापन

 

टीकमगढ़ में वैश्य महासभा ने आंगनवाड़ियों में सरकार के अंडा वितरण का विरोध किया है  | महासभा ने इसे भारतीय सनातन संस्कृति के खिलाफ बताया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की  | 

टीकमगढ़ में वैश्य महासभा ने राजेंद्र पार्क से एक मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया  | जिसमें अप्रैल महीने से आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा वितरित किये जाने का विरोध किया गया है |  महासभा ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है आंगनवाड़ी में नौनिहालों को अंडा वितरण का कार्यक्रम भारतीय सनातन  संस्कृति के खिलाफ है | इससे लोगों की सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं  |  लोगों में मांसाहार को लेकर गलत धारणा पैदा होती है  | पिछली शिवराज सिंह सरकार ने भी आंगनबाड़ियों में अंडा वितरित करने की योजना बनाई थी लेकिन महासभा के विरोध फल स्वरूप सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था |  ऐसी ही कामना हम कमलनाथ सरकार से करते हैं कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर अंडा वितरित कार्यक्रम को स्थगित करें  |