वैश्य महासभा ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
टीकमगढ़ में वैश्य महासभा ने आंगनवाड़ियों में सरकार के अंडा वितरण का विरोध किया है | महासभा ने इसे भारतीय सनातन संस्कृति के खिलाफ बताया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की |
टीकमगढ़ में वैश्य महासभा ने राजेंद्र पार्क से एक मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया | जिसमें अप्रैल महीने से आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा वितरित किये जाने का विरोध किया गया है | महासभा ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है आंगनवाड़ी में नौनिहालों को अंडा वितरण का कार्यक्रम भारतीय सनातन संस्कृति के खिलाफ है | इससे लोगों की सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं | लोगों में मांसाहार को लेकर गलत धारणा पैदा होती है | पिछली शिवराज सिंह सरकार ने भी आंगनबाड़ियों में अंडा वितरित करने की योजना बनाई थी लेकिन महासभा के विरोध फल स्वरूप सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था | ऐसी ही कामना हम कमलनाथ सरकार से करते हैं कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर अंडा वितरित कार्यक्रम को स्थगित करें |