CAA के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
सिंगरौली में हिंदुस्तान मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकली और और एक सभा कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा | सभा में कहा गया कि कांग्रेस और अन्य दल इस मसले पर समाज में भ्रम फैला रहे हैं |
सी ए ए के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा और हिंदुस्तान मंच ने तिरंगा यात्रा निकली | सीसीए के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे सभी नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया और राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा | भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है | केंद्र की सरकार अच्छा कार्य कर रही है | उस को बदनाम करने के लिए सी ए ए का मुद्दा जनता के बीच कांग्रेस द्वारा गलत ढंग से उछाला जा रहा है | जनता इनके बहकावे में ना आए |