घर के बहार सो रहे बुजुर्ग की हत्या
Killing the elderly

बुजुर्ग और हत्यारों में हुआ संघर्ष

 

छतरपुर के महोबा रोड पर एक बुजुर्ग की हत्या कुछ बदमाशों ने कर दी |  हत्या से पहले बुजुर्ग का इन बदमाशों के साथ संघर्ष भी हुआ |  पुलिस इस मामले की जाँच कर अज्ञात हत्यारों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है | 

सरवई थाना के महोबा रोड़ पर अपने घर  के बाहर सो रहे बुजुर्ग के  सिर पर वार कर हत्या कर दी गई |  घटना के बाद गांव मे सनसनी फेल गई  |  54  वर्षीय  कामता प्रसाद गुप्ता के सिर पर अज्ञात  हत्यारों ने वार कर उन्हे गंभीर हालत मे घायल छोड़ दिया  | 100 डायल को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी ,तो घायल अवस्था मे कामता प्रसाद गुप्ता को नजदीकी उत्तरप्रदेश के बांदा जिला अस्पताल भेजा गया  | जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई  | घटना स्थल पर जगह जगह मृतक का खून पडा था |  जिसे देखकर ऐसा लगता था ,जैसे मृतक ने हत्यारो से संघर्ष किया हो ,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी |