कट्टे और कारतूस के साथ एक लुटेरा गिरफ्तार
 ROBBERY ACCUSED ARRESTED

दूसरे शातिर  लुटेरे को नहीं ढूंढ पाई पुलिस

 

सिंगरौली पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को पकड़ने में कामयाबी हांसिल की है | इस लुटेरे पर कई थानों में मामले दर्ज हैं |  इसका एक साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है |   

चटका बस्ती स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर  कट्टे के नोक पर  डेढ़ लाख रुपए लूटने वाले दो लुटेरों में एक को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  इस पंकज साहू नाम के  लुटेरे के पास से  बाईक व कट्टा  और कारतूस जप्त किये गए हैं | घटना में शामिल दूसरे लुटेरे पवन तिवारी की  तलाश जारी है | आरोपी पवन इतना  शातिर अपराधी है |  जिसके खिलाफ  कई थानों में हत्या का प्रयास लूट डकैती के गंभीर मामले दर्ज हैं  |