तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई
दंतेवाड़ा में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ के पेड़ से टकरा गई | इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की वाहन चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ |
गीदम के हाउरनार और जगदलपुर तेतरकुटी के रहने वाले 13 लोग बुधवार को बारसूर में पिकनिक मनाकर लौट रहे थे | तभी उनकी तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकराकर पलट गई | इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई | इस हादसे में छह अन्य घायल भी हुए हैं | इनमें तीन की हालत ज्यादा गंभीर है जिन्हें जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया | इस हादसे में वाहन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | वहां से गुजर रहे लोग और बारसूर पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया |