घूसखोर रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
2 FEATURED IN SDM OFFICE

नामांतरण करने के लिए मांगी थी रिश्वत

 

सिंगरौली में एक घूसखोर रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा  | ये घूसखोर रीडर जमीन का नामांतरण करने के बदले में 12 हजार रुपये मांग रहा था  | घूस के पांच हजार रुपये लेते इसे पकड़ा गया  | 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर एसडीएम कोर्ट माडा जिला सिंगरौली में कार्यरत रीडर विद्याधर द्विवेदी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही की  | पीड़ित राजलाल पनिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विद्याधर द्विवेदी  एसडीएम माडा का रीडर है जो  जमीन के  नामांतरण करवाने के लिए  12 हजार रूपये  की मांग  कर रहा है  | शिकायतकर्ता का कहना था कि  विद्याधर द्विवेदी   उसे  बार-बार बुलाता था और कहता था कि  ऐसे काम नहीं चलेगा | और उसने खुलकर रुपए की मांग की   | इसके बाद रिश्वत की राशि का एक हिस्सा पांच  हजार    

रुपये  पीड़ित ने रीडर विद्याधर द्विवेदी को  दिए  | रीडर ने  पैसे गिन कर  | काम वाली को  दे दिए  |  जिसे  लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया और विद्याधर के खिलाफ मुकदमा कायम किया  |