भाई के कारण लक्ष्मण सिंह का वनवास
NAROTTAM MISHRA

लक्ष्मण के जरिये नरोत्तम का सरकार पर निशाना

 

पूर्व मंत्री बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने  कांग्रेस पर एक तीर से कई निशाने लगाए और कहा एक समय लक्ष्मण भाई के कारण वनवास गए थे और अब लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है |  नरोत्तम का इशारा लक्षमण सिंह और उनके भाई दिग्विजय सिंह की तरफ था  | 

कांग्रेस विधायक  लक्ष्मण सिंह ने चाचौङा को जिला बनाने की मांग की है  | इसके लिए वे अपने भाई दिग्विजय सिंह से भी आग्रह कर चुके हैं  | लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला |  ऐसे में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि  एक समय लक्ष्मण  |  भाई के कारण वनवास गये थे इस बार लक्ष्मण को  भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है |   जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है,वही मारक शक्ति चला रहे हैं  |