लक्ष्मण के जरिये नरोत्तम का सरकार पर निशाना
पूर्व मंत्री बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर एक तीर से कई निशाने लगाए और कहा एक समय लक्ष्मण भाई के कारण वनवास गए थे और अब लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है | नरोत्तम का इशारा लक्षमण सिंह और उनके भाई दिग्विजय सिंह की तरफ था |
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने चाचौङा को जिला बनाने की मांग की है | इसके लिए वे अपने भाई दिग्विजय सिंह से भी आग्रह कर चुके हैं | लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला | ऐसे में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक समय लक्ष्मण | भाई के कारण वनवास गये थे इस बार लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है | जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है,वही मारक शक्ति चला रहे हैं |