बीस लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख
छतरपुर मे जैन साईकिल के गोदाम मे आज सुबह भीषण आग लग गई ,जिससे गोदाम मे रखा बीस लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया | बताया जा रहा है गोदाम में रखी बैटरी में विस्फोट के कारण ये आग लगी |
कोतवाली थाने के पीछे परवारी मोहल्ले में अचानक साईकिल के गोदाम मे लगे इन्वर्टर की बैटरी फट जाने से गोदाम में आग लग गई | गोदाम मे रखे सामान ने आग पकड़ ली ,धीरे धीरे आग फैल गई ,जिससे आस पास के लोग घर के बाहर निकल कर आग बुझाने लगे | आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया | आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई ,लेकिन फायर बिग्रेड एक घंटे लेट पहुंचने की वजह से आग ने और भीषण रूप ले लिया | गनीमत रही आग दूसरी मंजिल पर लगी थी ,यदि आग और फैलती तो चौथी मंजिल पर रहने वाले गोदाम के मालिक का परिवार भी संकट में पड़ सकता था |