सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा था होटल
ग्वालियर में सरकारी नाले की जमीन पर कब्ज़ा कर बनाये जा रहे होटल को नगर निगम और प्रशासन ने तोड़ दिया | यह होटल अनुमति के विपरीत बनाया जा रहा था |
ग्वालियर में चल रही एंटी माफिया विरोधी कार्यवाही के तहत एक निर्माणाधीन होटल को जिला प्रशासन और नगर निगम ने जमीदोज कर दिया | यह होटल सरकारी नाले की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाया जा रहा था | साथ ही अनुमति के विपरीत इसका निर्माण हो रहा था | जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी दल बल सहित विश्वविधालय रोड इलाके में पहुंचे और सिल्वर स्टेट के सामने संजय जैन के इस निर्माणाधीन होटल पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी | प्रशासन के मुताबिक इस होटल में निगम ने दो मंजिल बनाने की परमीशन दी है | लेकिन तीसरी मंजिल का भी निर्माण हो रहा है साथ ही सरकारी नाले को छोड़कर निर्माण होना था लेकिन नाले के ऊपर भी निर्माण कर लिया गया है | इन अनियमितताओं के चलते यह अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है |