मंत्री इमरती देवी को लेकर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
 EMARTI DEVI

पत्रकार और मंत्री की बातचीत का ऑडियो वायरल

 

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और डबरा के एक पत्रकार के बीच  बातचीत का आडियो  वायरल हुआ है इसमें कथित रूप से मंत्री पर पत्रकार को धमकाने का आरोप लगा है .|  डबरा के पत्रकारों ने इसे लेकर   ग्वालियर में एडीजीपी को ज्ञापन भी  सौंपा है | 

डबरा के इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने  मंत्री इमरती देवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टेकनपुर में एक महिला के मकान को तोड़े जाने की खबर दिखाई थी |   जिसमें पीड़िता ने मंत्री पर आरोप लगाया था |  उंसके बाद मंत्री इमरती देवी ने पत्रकारों से अपनी हरकतों से बाज आने को कहा था | 

इस मामले में उस पत्रकार और मंत्री इमरती देवी के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है  |  डबरा के पत्रकार इस ऑडियो को धमकाने वाला बता रहे हैं  |  इस मामले में पत्रकार लामबंद हुए हैं और पुलिस को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है  | 

मीडिया कर्मी का कहना है उसे डर है कि उसे किसी झूठे मामले में फँसाया जा सकता है इसलिये उन्होंने पुलिस को  ज्ञापन दिया है  | पत्रकार और मंत्री के बीच की बातचीत का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है  |  इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि दखल न्यूज़ नहीं करता है  | 

पत्रकारों ने  ग्वालियर में एडीजीपी राजाबाबू सिंह को एक ज्ञापन सौपा और मंत्री का उक्त आडियो दे कर  .| निष्पक्ष जांच की मांग की है  | वही इस मामले में एडीजीपी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है   | वही इस आडियो में मंत्री ने उक्त महिला को नही जानने की बात कही है  |