गुप्ता नाबालिग लड़की का कर रहा था दैहिक शोषण
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पीए ओ पी गुप्ता को एक नाबालिग लड़की का दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए यौन प्रताड़ना की सिलसिलेवार जानकारी 11 पन्नों के पत्र में लिखकर पुलिस को दी है |
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीए ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया | गुप्ता पर आरोप है कि राजनांदगांव की एक नाबालिग लड़की को पढ़ाने के नाम पर वे रायपुर लाए थे और बीते कई साल से उसका दैहिक शोषण कर रहे थे | नाबालिग ने अपने साथ हुए यौन प्रताड़ना की सिलसिलेवार जानकारी 11 पन्नों के पत्र में लिखकर दी है | पुलिस का कहना है कि लड़की का दो बार अबॉर्शन भी कराया जा चुका है | बीती रात करीब दो बजे सिविल लाइन पुलिस ने ओपी गुप्ता के घर में दबिश दी | जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया | नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है | पुलिस का कहना है कि लड़की नाबालिग है | उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर गुप्ता बीते कई साल से यौन शोषण करता रहा है | तंग आकर किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई | किशोरी ने 11 पन्नों में लिखे अपनी आपबीती में पिता पर बेचे जाने की आशंका जाहिर की है | गुप्ता, किशोरी के पिता को स्र्पये देते थे | पुलिस को दिए बयान में पीड़ित किशोरी ने कहा है कि मुझे ओ पी अंकल पढ़ाई कराने के लिए लेकर राजनांदगांव से लेकर रायपुर आए थे, लेकिन 2016 में जब उनकी पत्नी मायके गई थीं, ओपी अंकल ने मेरे साथ अनाचार किया और फिर यह सिलसिला चलता ही रहा | वे डराते और धमकाते थे | महिला थाना में रिपोर्ट होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी और देर रात ओपी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस मामले की जांच कर रही है | हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है | इस मामले में
में रमन सिंह का बयान सामने आया है | उनका कहना है इस मामले में सारे तथ्य सामने आना चाहिए |