नियम विरुद्ध संचालित थी एक्सपाइरी डेट के प्रोडेक्ट मिले
ग्वालियर में जिला प्रशासन ने खाद्य व ऑयल फ़ैक्ट्री में छापामार कार्यवाई की | प्रशासन को कई दिनों से फ़ैक्ट्री में नियम विरुद्ध कार्य करने की जानकारी मिल रही थी | ग्वालियर में हजीरा के मल्लगड़ा में चल रही खाद्य व ऑयल फेक्ट्री ओम श्री शुभ लाभ फूड और ओम श्री परम सुख ऑयल फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने छापा मार कार्यवाही की | बताया जा रहा है की दोनों फर्मे स्मार्ट वाईफ फूड स्टॉल की हैं | जिसकी शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी | जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री को नियम विरूद्ध चलाया जा रहा था | और पता बदल कर पैकिंग की जा रही थी | फ़ैक्ट्री में पतांजलि के भी भारी मात्रा में एक्सपाइरी डेट के प्रोडेक्ट मिले | जिसके बाद जिला प्रशासन ने फ़ैक्ट्री को सील करने की कार्यवाई शुरू कर दी है |