खुद को गोली मरकर युवक ने की आत्महत्या
  SUISIDE

पुलिस को आशंका प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

 

ग्वालियर की ठाटीपुर कॉलोनी में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली  | घटना स्थल पर एक देशी कट्टा भी पुलिस को मिला है  |  पुलिस का मानना है प्रेम प्रसंग के चलते रवि बंसल नामक इस युवक ने यह कदम उठाया है  | पुलिस मामले की जाँच कर रही है  | 

ठाटीपुर कॉलोनी के एम ब्लाक में  रवि बंसल नाम के युवक ने देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली  |  जो उसके सीने में लगी  |  जिससे उसकी घटना स्थल पर ही युवक की  मौत हो गई  | मृतक लॉ किये था और एलआईटी कंपनी में काम करता था  | रवि के बड़े भाई ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई परेशानी या विवाद नही था  | 

हादसे की जानकारी मिलने पर ठाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल पर अपनी तफ्तीश शुरू की  | वारदात स्थल पर मिले देशी कट्टे को उसने जब्त करने के साथ युवक का शव पीएम के लिये भेजा | पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के सीने में गोली लगी है जो मौत का कारण बनी  | पुलिस हर ऐंगल से मामले की जाँच कर रही है |  पुलिस सूत्रों का कहना है ये प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है  |