सिंहदेव :सिनेमा समाज का आइना है
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में ट्वीट किया और कहा है कि फिल्म जगत की महिलाओं को आवाज उठाते देखकर खुशी होती है |
दीपिका पादुकोण के समर्थन में सामने आये मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा कि फिल्म जगत की महिलाओं को आवाज उठाते देखकर खुशी होती है | मुझे खुशी है कि हमारे फिल्म जगत से इतनी आवाजें सही कारण के लिए बोल रही हैं | सिनेमा समाज का आइना है, आइए प्यार और करुणा से प्रेरित एक बेहतर समाज की आकांक्षा करें न कि नफरत |