पुलिस ने व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझाई
 Businessman\

वेतन ना देने पर ड्राइवर ने की व्यापारी की हत्या

 

छतरपुर में व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है | पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया व्यापारी की हत्या उसी  के ड्राइवर ने कुल्हाड़ी मारकर की थी  | छतरपुर के सरवई मे दो दिन पूर्व हुई ,व्यापारी कामता प्रसाद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है  | व्यापारी की हत्या उसी के  के ड्राइवर ने कुल्हाड़ी मारकर की थी |  बताया जा रहा है की व्यापारी , ड्राइवर विनोद सोनी को वेतन नहीं दे रहा था  |  जिसकी वजह से कुछ दिन पहले मृतक के बेटे के साथ भी ड्राइवर का विवाद हुआ था |  इसी विवाद के चलते जब व्यापारी अपने घर  मे सो रहा था  |  तभी ड्राइवर ने व्यापारी की हत्या कर दी |  पुलिस ने  आरोपी के पास से कुल्हाडी जप्त कर ली है | और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है  |