सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि अगर संसद चाहे तो पीओके पर भी कार्रवाई करेंगे | सेना प्रमुख ने कहा, \'यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है.| अगर संसद ने कहा कि वो क्षेत्र भी हमारा होना चाहिए और हमें उस आशय के आदेश दे तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई करेंगे |
देश के नए आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवणे ने शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास भरा पैगाम देते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता.|उन्होंने कहा संसद चाहे तो पीओके पर भी कार्रवाई करेंगे.|सेना प्रमुख ने कहा, \'यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है. |
आर्मी चीफ ने कहा कि सीडीएस का बनना महत्वपूर्ण कदम है, सीडीएस के गठन से सेना को मजबूती मिलेगी|उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के बीच तालमेल जरूरी है, हम भविष्य की चुनौतियों और खतरों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करेंगे और प्राथमिकता के हिसाब से बजट का इस्तेमाल किया जाएगा. |
आर्मी चीफ ने कहा कि हम क्वॉन्टिटी पर ध्यान ना देकर क्वॉलिटी पर फोकस करेंगे.|