मलेरिया जापानी बुखार डायरिया को ख़त्म करें
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापकों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर | सिंहदेव ने मलेरिया,जापानी बुखार,डायरिया को ख़त्म करने के लिए डॉक्टर्स से चर्चा की | और कहा अस्पताल में मरीज को हर किस्म का इलाज मिलना चाहिए |
टीएस सिंह देव छत्तीसगढ मे स्वास्थ्य सुविधाओं को आम आदमी तक पहुँचाने का अभियान चलाये हुए हैं. | सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के उपकरण मशीनों और हर दवा की उपलब्धता सुनिश्चत करने के बाद अब राज्य मे कई बीमारियों को जड से समाप्त करने का बडा अभियान चलाया जा रहा है. | इसी तारतम्य मे रायपुर के सरकारी मेडिकल कालेज मे मेडिकल कालेज के प्राध्यापकों सहित चार जिलों के मेडिकल आफीसरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि मलेरिया | जापानी बुखार | डायरिया जैसी बीमारियों को प्रदेश से जड मूल समेत कैसे खत्म किया जाए इस पर ध्यान केन्द्रित करें | स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिये कि सरकारी हास्पीटल मे मरीज के आने के बाद उसे इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पडे | अस्पताल में ही उसे हर स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना चाहिये. | बडी से बडी बीमारी और आपरेशन सरकारी हास्पीटल मे ही हों यह सुनिश्चत किया जाए |