मंत्री ने किया गौशाला का लोकार्पण
  COWSHED

गाँव की सड़कों का हुआ भूमि पूजन

 

मध्य प्रदेश कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे   | जहां पर उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया  | इस दौरान जिले के सीतापुर गांव में मंत्री ने गौशाला का लोकार्पण किया |  साथ ही गांव में सड़कों का भूमि पूजन किया  | मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद  | रीवा जिले में एक साथ एक ही जगह पर 72 गायों की मौत हो गई थी  | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा जरूर था की प्रदेश के तमाम गांवो में गौशाला बनवाई जायेगी  | मगर प्रशासन की लापरवाही से इतनी तादात में गायों की मौत ने सवालिया निशान खड़े कर दिए थे  | इतनी गायों की मौत के बाद  |  अब रीवा जिले के अधिकांश गांव में गौशाला बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |  मध्यप्रदेश कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिले के सीतापुर गांव में कृष्णा गौशाला का लोकार्पण किया | दरअसल मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 27 लाख 62 हजार लागत ने आवारा मवेशियों के रहने के लिए  यह गौशाला बनवाई गई है. |  इसके अलावा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए हो रहे सड़क निर्माण का भी भूमि पूजन किया. |