रैली के जरिये किया लोगों को जागरूक
सिंगरौली में अनियंत्रित यातायात की वजह से कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं | ऐसे में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकली पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और संभावित दुर्घटनाओं को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें |
यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक रैली निकालते हुए लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए संदेश देकर जागरूक किया | सिंगरौली जिले में भारी वाहन चलने और लोगों के यातायात नियमों का पालन न करने के कारण कई लोग असमय हादसे का शिकार हुए हैं | यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ होते ही लोगों को बाइक रैली निकालकर जागरूक करने का प्रयास किया | पुलिस ने एसपी ऑफिस से यातायात रथ और मोटरसाइकिल रैली निकाली | जो प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस एसपी ऑफिस पहुंची |