अपना पाप छुपाने के लिए सास को मारा
अब खबर सिंगरौली से है | जहाँ अपना पाप छिपाने के लिए एक कलयुगी बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी | सास का कसूर इतना था कि उसने बहु को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था |
सिंगरौली के चितरंगी थाना से एक कलयुगी बहु की दास्तान सामने आयी है | धानी गांव निवासी एक बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी वृद्ध सास की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी | और फिर लाश को नजदीक के कुएं में फेंक कर चितरंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई | उसने रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी सुशील पाठक उसके घर में आकर उससे जोर जबरदस्ती करने लगा इस दौरान यह सब उसकी सास ने देख लिया तो गुस्से में आकर सुशील ने उसकी सास की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और कुएं में लाश फेंक दी | पुलिस को बहु की कहानी में कई पेंच नजर आए और उसने बहुत ही गंभीरता से इस मामले की पड़ताल की | तो इस मामले में बहु खुद आरोपी नजर आई |
बहु की सूचना पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कराया और हर बिंदु पर जांच की | पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक की बहू पर शक हुआ | पुलिस जब उसके साथ कड़ाई से पेश आई तो बहु ने सारा सच बयान कर दिया | उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ थी तभी उसकी सास ने देख लिया | सबूत मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर सास की हत्या कर दी और कुल्हाड़ी को फेंक दिया था |