कई कार्यक्रम हुए विजेताओं को मिले पुरस्कार
बैंकर्स क्लब ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का मनोरंजन किया और फिर विजेताओं को पुरस्कार बांटे | इस मौके पर क्लब ने वरिष्ठ साथियों का सम्मान भी किया |
संत हिरदाराम नगर में बैंकर्स क्लब ने नववर्ष प्रोग्राम का आयोजन किया | इस मौके पर खेलकूद गतिविधियां में तम्बोला,रस्सी कूद,मट्की फोड़, प्रतियोगिता हुई | पुरुष वर्ग के लिए साड़ी पहनना,गोल रोटी बनाना,झूठ बोलना कम्पटीशन को खासा पसंद किया गया | इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार बांटे गए | प्रोग्राम का दूसरा हिस्सा सांस्कृतिक सन्ध्या थी जिसमें सदस्य साथियों व उनके परिवार जन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | जहाँ वरिष्ठ सदस्यों को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया | बैंकर्स क्लब के सलाहकार मंडल के सदस्य तथा प्रमुख समाज सेवी श्याम सुन्दर गोपलानी का शाल श्रीफल से विशेष सम्मान किया गया |