130 लीटर कच्ची शराब जप्त चार गिरफ्तार
 RAW WINE CONFISCATED

अवैध शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है

 

अवैध शराब का धंदा करने वाले लोगों को छतरपुर पुलिस ने पकड़ा और उनका जुलूस निकला |पुलिस ने इन लोगों से उठ्ठक -बैठक लगवाई और इन्हें मुर्गा भी बनाया  | छतरपुर की बिजावर पुलिस ने दो जगह छापा मार कार्यवाही कर  अवैध 130 लीटर कच्ची शराब जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया  |  गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने थाने से जुलूस निकालकर बीच सड़क पर पहले बुलवाया कि अवैध शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है  | फिर जब पुलिस का मन नही भरा तो पुलिस ने  पहले उनसे  उठक बैठक लगावाई और फिर उन्हे मुर्गा  बनाया  | ये लोग लम्बे समय से शराब की तस्करी से जुड़े हैं और इन्हें पुलिस कार्यवाही का कोई डर नहीं था | इन बदमाशों का खौफ ख़त्म हो इसलिए पुलिस ने इनका जुलूस निकला  |