अवैध शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है
अवैध शराब का धंदा करने वाले लोगों को छतरपुर पुलिस ने पकड़ा और उनका जुलूस निकला |पुलिस ने इन लोगों से उठ्ठक -बैठक लगवाई और इन्हें मुर्गा भी बनाया | छतरपुर की बिजावर पुलिस ने दो जगह छापा मार कार्यवाही कर अवैध 130 लीटर कच्ची शराब जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने थाने से जुलूस निकालकर बीच सड़क पर पहले बुलवाया कि अवैध शराब बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है | फिर जब पुलिस का मन नही भरा तो पुलिस ने पहले उनसे उठक बैठक लगावाई और फिर उन्हे मुर्गा बनाया | ये लोग लम्बे समय से शराब की तस्करी से जुड़े हैं और इन्हें पुलिस कार्यवाही का कोई डर नहीं था | इन बदमाशों का खौफ ख़त्म हो इसलिए पुलिस ने इनका जुलूस निकला |