RSS के लोगों ने किया CAA पर भ्रम दूर
छतरपुर मे CAA के समर्थन मे रैली निकाली गई | इस रैली में आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठन के लोगों ने भी भाग लिया और CAA को लेकर पैदा किये जा रहे भ्रम को दूर करने की कोशिश की | CAA के समर्थन में निकली गई रैली में आर एस एस की सभी इकाइयों के लोगों ने भाग लिया | रैली में पूर्व मंत्री ललिता यादव सहित बी जे पी नेता और स्थानीय व्यापारी संगठन शामिल हुये | CAA के समर्थन मे निकली यह रैली मेला ग्राउंड से शुरु हुई और मुख्य बाजार होते हुये बस स्टैड पर समाप्त हो गई | इस रैली मे शामिल लोग भारत माता की फोटो और तिरंगे को अपने हाथो मे लिये हुये थे | बस स्टैड पर आयोजित सभा को जहां आर एस एस नेताओ ने संबोधित कर लोगो को caa के बारे मे बताया और विपक्ष के नेताओ से सावधान रहने की बात कही |